नैनीताल (गुंजन मेहरा) । देश मे दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने गुरुवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वस्तुओं के बढ़ते मूल्यों पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाए जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।

गुरुवार को यूकेडी विधान सभा प्रभारी केएल आर्य के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक लोगों ने तल्लीताल गांधी चॉक के समीप दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिन प्रतिदिन रसोई गैस, बिजली, पानी, डीजल पेट्रोल, घरेलू खाद्यान्न सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते मूल्यों पर शीघ्र अतिशीघ्र रोक लगाए और इसके साथ ही उन वस्तुओं में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाए। कहा कि सरकार की हठधर्मिता से अब जनता तंग आ चुकी है। बढ़ती महंगाई आम जनता कीजेब तेज़ी से काट रही हैं जो सहन करने योग्य नहीं रही। इसलिए उन्होने आमजन के हित को देखते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
इस दौरान राजन लाल, मनोज भारती, सुरेंद्र बिष्ट, नरेंद्र सिंह जलाल, आनन्द टम्टा, मोहन सिंह, उमेश पालीवाल, गिरीश भय्या, लीला बोरा, भावना पांडे, बिमला पांडे, संजय आर्य, हीरा लाल व काजल चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।