नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करते हुए महंगाई को लेकर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला, घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें हो या फिर डीजल पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने 10 देशों के डीजल और पेट्रोल के दाम को मीडिया के सामने रखते हुए बताया कि भारत के पड़ोसी देशों में सबसे महंगा डीजल और पेट्रोल भारत में है यही नहीं यहां न सिर्फ बेरोजगारी चरम पर है, बल्कि महंगाई का बुरा हाल है। साग सब्जी से लेकर खाने की चीजें और सरसों हो या रिफाइंड का तेल तक अपनी कीमतों को आसमान छू रहा है, ऐसे में आम आदमी का जीना दूभर हो गया है, कांग्रेस पार्टी महंगाई को लेकर पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन करेगी साथ ही विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश स्तर पर सरकार को जड़ से उखाड़ने का काम करेगी।