नैनीताल। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। नैनीताल जनपद के जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री शनिवार सुबह 10:25 बजे जीटीसी हेलीपेड देहरादून से प्रस्थान कर 11:30 बजे आर्मी हेलीपेड से नैनीताल के कैलाखान पहुचेंगे। वही से मुख्यमंत्री 11:35 बजे टीआरसी सूखाताल परिसर में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद वह राज्य अतिथि गृह पहुचेंगे। कारीबन तीन बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल से प्रस्थान कर भवाली कैंची धाम बाबा नीम करौली आश्रम के दर्शन करते हुए शाम साढ़े पांच बजे वन विश्राम गृह रानीखेत पहुचेंगे। रात्रि विश्राम वह रानीखेत में करेंगे।