4.09 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार।
नगर में लगातार बढ़ते नशे को देखते हुए पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही है।जिसमें वाहन चैकिंग के दौरान मल्लीताल पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तसक्कर के पास से 4.09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार देर शाम कोतवली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ टांकी बैंड में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें हिमालय दर्शन क्षेत्र से टांकी बैंड की तरफ संदिग्ध युवक आता है दिखाई दिया। टोकने पर वह घबरा गया।और भागने लगा जिसपर पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक ले पास से 4.09 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछ ताछ करने पर उसने अपना नाम मो.जफर हुसैन पुत्र हुसैन बक्स मूल निवासी दढ़ियल टांडा रामपुर निवासी उप्र और वर्तमान में सैनिक स्कूल के पास मल्लीताल नैनीताल बताया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय के समक्ष पेश किया।