नैनीताल- पुलिस लाइन तल्लीताल में तैनात एक पुलिसकर्मी ने अज्ञात कारणों के चलते परेशान होकर नैनीझील में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने कॉन्स्टेबल को बचा लिया और अपने पुलिस लाइन में अपने सीनियर को उसकी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों ने कॉन्स्टेबल को उसके भाई को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार भिकियासेन अल्मोड़ा निवासी गोविंद सिंह रविवार को तल्लीताल डांठ पर परेशान इधर से उधर घूम रहा था और तभी अचानक नैनीझील में कूद लगा दी। पुलिसकर्मी को इस तरह से नैनीझील में कुदता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद डाँठ पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पहुंचे और उसे बाहर निकालकर अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। कारण पूछने पर पुलिसकर्मी में कुछ नहीं बताया।

सीओ विजय थापा ने बताया कि पुलिसकर्मी के इस तरह से नैनी झील में कूदने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चला और ना ही आत्महत्या करने के कारणों के बारे में बोलने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कारणों के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा। फिलहाल उसे छुट्टी देते हुए उसके भाई को सौप दिया गया है।