हल्द्वानी। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में हो रही किसान महापंचायत को लेकर नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब की बेहतरी के लिए किसान कानून को बनाया है, जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह इस कानून की किसी भी क्लोज पर बहस नहीं कर सकते हैं, यदि किसानों को इस कानून से आपत्ति है तो वह बातचीत करके इस कानून में जो भी संशोधन करना है उसको किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या केंद्रीय कृषि मंत्री युवा लगातार किसानों से बातचीत करने में लगे हुए हैं, देर सवेर किसान प्रधानमंत्री की बात को जरूर सुनेंगे, कुछ विपक्ष के लोगों द्वारा किसानों को गुमराह करने का काम किया गया है, इसलिए किसान आंदोलन में लगे हुए हैं और इस तरह के आंदोलनों में थोड़ा सा समय जरूर लगता है, लेकिन बाद में किसान जरूर प्रधानमंत्री की बात को समझेंगे किसानों के लिए केंद्र सरकार हमेशा से गंभीर रही है और उनके विकास के लिए उनके बेसिक इन्फ्राट्रक्चर को डेवलपमेंट करने के लिए लगातार सरकार के प्रयास कर रही है।

वही राज्य सरकार के 18 मार्च को होने वाले 4 साल पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट का कहना है कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है शिक्षा स्वास्थ्य, आपदा, सड़क, बिजली, पानी हर क्षेत्र में सरकार बेहतर काम कर रही है, उच्च शिक्षा में अध्यापकों की नियुक्ति से लेकर स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की तैनाती हो या प्रदेश के अंदर सड़कों का जाल बिछाना एनएच हो या एनएचआई के साथ आंतरिक सड़कें सभी पर काम किया जा रहा है। त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में प्रदेश के अंदर सबका साथ सबका विकास की सरकार चल रही है, सबसे महत्वपूर्ण बात गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के साथ ही वहां के बेसिक इन्फ्राट्रक्चर को डेवलपमेंट करने के लिए बजट की स्वीकृति प्रदान करना हो आने वाले समय में सरकार गैरसैण को बेहतर शहर बनाने की ओर अग्रसर है।