हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी नैनीताल में धड़ल्ले हो रहा अवैध निर्माण, प्राधिकरण हुआ सख्त
हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद भी नगर में अवैध रुप से हो रहे निर्माण थमने का नही ले रहे है। जिस पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण के चलते प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए भोटिया मार्केट में एक दुकान को सील कर दिया।

बता दे कि नगर के भोटिया मार्केट में दुकान 37 ए में प्रेम सिंह भोटिया द्वारा अपनी दुकान में नगर पालिका द्वारा आवंटित हुई 8×8 की जगह से अधिक अवैध नाले के ऊपर निर्माण किया गया था। जिसके बाद मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण,सिंचाई विभाग,व नगर पालिका की टीम अवैध निर्माण को तोड़ने भोटिया मार्किट पहुची। दुकान पर ताला देख प्राधिकरण की टीम ने दुकान की चाभी मंगवाकर उसे खोलने के लिए कहा लेकिन कई घण्टो तक दुकान स्वामी चाभी नही मिलने का बहाना बनाते रहा। जिस पर प्राधिकरण टीम ने सख्ती दिखाते हुए दुकान को सील कर दिया।
इस दौरान जिला विकास प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी सीएम साह, अवर अभियंता कमल जोशी,बलवीर सिंह,सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एच पी सिंह, नीरज तिवारी,नगर पालिका के अवर अभियंता बीएस मेहता,पुरन तिवारी,केके जोशी,इरशाद हुसैन,आदि लोग मौजूद थे।