मसूरी (देहरादून)। प्रभारी जिलाधिकारी नीतिका खण्डेलवाल ने आज अपने एक आदेश के में मसूरी में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के दृष्टिगत कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र घोषित करते हुये पूर्ण लाकडाऊन लगा दिया है।

ज्ञात हो कि उक्त आदेश मेःमसूरी के गोल्वे काटेज, सेंट जार्ज, वार्लोगंज क्षेत्र में पूर्णतया लाकडाऊन लगा दिया गया है।