- स्कूली बच्चों ने बिखेरे होली के रंग, होली गायन में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
नैनीताल। सरोवर नगरी के राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 25 वें फागोत्सव में मंगलवार को स्कूली छात्र छात्राओं ने होली के रंग बिखेरे तथा होली गायन प्रस्तुत किया।
इस दौरान होली गीतों के साथ स्कूलों के छात्र छात्राओं ने समा बांध दिया। निर्णायक डॉ रेखा शाह और ब्रजमोहन जोशी द्वारा भारतीय शहीद सैनिक टीम को प्रथम स्थान एसडीएल विद्यालय को द्वितीय और निशांत को तृतीय आने पर अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

फागोत्सव में रामा मोटेसंरी, सरस्वती शिशु मंदिर, सी आर एस टी के छात्रों ने भी भाग लिया।
प्रोफेसर ललित तिवारी ने बताया आज बुधवार को चीर बंधन कार्यक्रम होगा। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज शाह, मनोज जोशी, जगदीश बवाडी, विमल चौधरी, गिरीश जोशी, अशोक साह, मुकेश जोशी, देवेंद्र लाल शाह, सुमनसाह, मुन्नी भट्ट, सुषमा, राजेंद्र बजेठा, विमल चौधरी, भारतीय साह, मंजू रौतेला, खुशहाल रावत, राजेंद्र लाल रावत, सहित अन्य होली प्रेमी मौजूद थे।