रोडवेज बस का ब्रेक फेल, 8 लोग घायल

नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र काकडी घाट में रोडवेज की बस ब्रेक फेल होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 8 लोग घायल हो गए जिसमें से दो को प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है वही ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बस में सवार सभी 8 लोगों की जान बच गई क्योंकि ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर के द्वार बस को पहाड़ी से टकरा दिया गया जिस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।बस बागेश्वर से दिल्ली जा रही थी तभी बस के ब्रेक फेल होने से काकडी़घाट क्षेत्र में ही पलट गई जिसमे 8 लोग सवार थे घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायलों को गरम पानी क्षेत्र के प्राथमिक समुदाय केंद्र में भेजा गया जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया, प्राथमिक उपचार के बाद बस ड्राइवर को एक अन्य को हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया है वही घटना के बाद हाईवे पर आवाजाही ठप हो गयी और हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।वहीं घटना के बाद बस के ड्राइवर ओमप्रकाश के द्वारा बताया गया कि वह दिन में बस यूके0 7 पीए 3286 को बागेश्वर से दिल्ली के लिए लेकर निकला इसी दौरान काकडी घाट के पास बस के ब्रेक फेल हो गए और समय रहते उनके द्वारा बस को पहाड़ी से टकरा दिया गया जिसमें कई लोग घायल हो गए अगर बस पहाड़ी से नहीं टकराती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
घायलों के नाम-
1-मनोज जोशी2 -विक्रम सिंह3 -रविंदर सिंह निवासी बागेश्वर, 4-विनोद चंद्र पांडेय निवासी कालाढूंगी,5- प्रकाश चौधरी निवासी बिलासपुर,6- राम प्रसाद बरेली,7 वाहन चालक ओमप्रकाश,जेती अल्मोड़ा8-परिचालक गिरीश सुयाल।