बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नैनीताल नगरपालिका सख्त, जमकर काटे चालान
नैनीताल। देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। जिसको लेकर नैनीताल नगर पालिका भी अब सख्त हो गई है। जिस पर पालिका की टीम द्वारा नगर में मंगलवार को अभियान चलाया गया। पालिका ने देश व राज्य के अन्य स्थानों से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को हिदायद दी कि बिना मास्क के नगर में घूमने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिना मास्क के घूम रहें दो दर्जन से अधिक पर्यटकों पर पालिका ने चालानी कार्रवाई की।

वही नगर के मल्लीताल पंत पार्क पर हाईकोर्ट के आदेशानुसार केवल 121 फड़ लगाने की अनुमति दी गई थी जिसका समय शाम चार बजे था। लेकिन पन्त पार्क पर सुबह से ही फड़ सजे दिखाई दिए। जिस पर नगरपालिका ने सख्ती दिखाते हुए सभी फड़ व्यवसाइयों के फड़ो को हटा दिया। नगरपालिका की टीम ने टीआई हिमांशु चंद के नेतृत्व में सख्ती दिखाते हुए सभी फड़ व्यवसाइयों के फड़ो को बंद कर दिया साथ ही फड़ व्यवसाइयों के गन्दगी व बिना मास्क के दुकान में बैठें व्यवसाइयों का चालान कर हिदायद दी समय से पूर्व व बिना मास्क के फड़ न लगाए अन्यथा सामान जब्त कर लिया जाएगा।
इस दौरान पीआरडी जवान रमेश भट्ट, दीपराज, गोविंद रावत, कंचन कुमार समेत अन्य पालिककर्मी मौजूद रहें।