भागीरथ सुयाल के एक हत्यारे को पुलिस धर दबोचा, दूसरा आरोपी फरार
हल्द्वानी। हल्द्वानी में बीते दिनों कलावती कॉलोनी में व्यापारी की हुई हत्या का खुलासा हो चुका है। व्यपारी की हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया है, वहीं दूसरा आरोपी अभी फरार है।

नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि व्यापारी व कुछ लोगों के बीच आपसी विवाद हो गया था विवाद बढ़ता गया और हाथापाई में उतर आए जिसमे व्यापारी भगीरथ सुयाल की दो लोगों ने हत्या कर दी। बताया कि आरोपी मुक्तेश्वर निवासी राहुल घनेला को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया वहीं दूसरा आरोपी पवन पाल फरार है जिसकी तलाश जारी है।
बताया कि भगीरथ सुयाल का हल्द्वानी के बेस अस्पताल में उपचार चल रहा था इस दौरान उसकी दम तोड़ दिया था।