नैनीताल। कोरोना संक्रमण फिर से देश के कई राज्यों में अपने पैर पसार रहा हैं। जिसको देखते हुए जारी गाइडलाइन के बाद नैनीताल के जिला प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन सतर्क हो चुके हैं। अब देश व राज्यो के विभिन्न स्थानों से आने वाले पर्यटकों की शहर के एंट्री पॉइंट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग साथ ही रैंडम कोविड जांच की जाएगी।

बता दें कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद जारी गाइडलाइन के अनुसार देश के 12 राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक कर दिया गया हैं। वहीं सरोवर नगरी पर्यटन स्थल होने की वजह से अन्य स्थानों से आने वाले लोगों के लिए शहर में प्रवेश करने के लिए एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग व रैंडम जांच की जाएगी।
जिला अस्पताल बीडी पांडे के डॉ केएस धामी ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में भी आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन की जांचों में बढ़ोत्तरी की जाएगी।