नैनीताल। नैनीताल में 25वें फागोत्सव के समापन के अवसर पर नैना देवी मंदिर में नैनी महिला जागृति संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अभिलेखागार अजय कुमार व विशिष्ट अतिथि ब्रह्मकुमारी विश्विद्यालय के नंद लाल व कमल बिष्ट रहें।

इस दौरान जागृति समूह,नैनी महिला जागृति संस्था, मां पाषाण देवी, सिदेश्वरी महादेव कमेटी व रंगीलो कुमाऊँ की महिला टोलियों ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व “होली खेलन आए कान्हा बता दो जरा राधा को, ऐजा सुवा रे होली खेलूला तेरो संग मां, भरत भैया हरी मिलन आए” आदि होली के गीत गाकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया।
इस दौरान अतिथियों द्वारा कमला रावत व कुसुम लता सनवाल को शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में गीता नैनवाल, रश्मि राणा, दीपा जोशी, हीरा नयाल, सुमन साह आदि लोग मौजूद रहें।