नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक द्वारा एक ही घर की दो कोशोरियों के साथ घर में घुस कर आपत्तिजनक हरकते करने का ममला सामने आया है।
जिसके चलते किशोरियों के परिजनों ने तल्लीताल थाने में युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के तल्लीताल क्षेत्र में रहने वाली दो सगी नाबालिक बहनों ने तल्लीताल थाने में अपने ही पड़ोस पर रहने वाले युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिन वह घर पर अकेले अपनी रसोई में खाना बना रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला युवक उनके घर में घुसकर उनके साथ अश्लीलता व अभद्रता करने लगा। जिस पर किशोरियों ने युवक का विरोध किया तो युवक ने उनको धमकी देना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों किशोरियों का हल्ला सुन घर के अन्य सदस्य व पडोसी मौके पर पहुचे और युवक के साथ उनकी धक्का मुक्की होने लगी जिस पर युवक वहां से भागने में सफल हो गया।

जिसके बाद किशोरियों के परिजन युवक की शिकायत लेकर उसके घर पहुंचे तो युवक द्वारा उनके साथ गली गलौच की गई। परिजनों का आरोप है कि इस बीच युवक द्वारा उनको कुल्हाड़ी निकाल कर जान से मारने की धमकी दी गई।
जिस पर किशोरियों के परिजनों ने युवक के खिलाफ उनकी नाबालिक बेटियों के के साथ अभद्रता करने व उनको जान मारने की धमकी देने पर कार्रवाही की मांग की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर तल्लीताल निवासी महेश पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 452,506 व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसओ विजय महता ने बताया कि तथ्यों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।