भवाली। नगर के होटलों में फिर एकाएक कोरोना महामारी की मार पड़ने लगी है। अप्रैल पीक होने के बावजूद पर्यटको ने एडवांस बुकिंग नहीं की है। जिससे पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कोरोना महामारी की चपेट में पर्यटक कारोबार आता दिखाई दे रहा है। नगर के 40 होटलों में बुकिंग नहीं होने से होटल एशोसिएशन सोच में पड़ गया है। होटल एशोसिएशन सचिव ने कहा कि होटलों में एडवांस बुकिंग थी। कोरोना महामारी की नई गाइडलाइन बनते ही 75 फीसदी पर्यटकों ने बुकिंग कैंसिल कर ली है। प्रशासन की नई गाइडलाइन का असर पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है। कहा कि सरकार जल्द नई गाइडलाइन बनाकर पर्यटकों को बढ़ाने में मदद करे।
होटल एशोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि आस पास के लगभग 40 होटलों में एक भी एडवांस बुकिंग नहीं है। सिर्फ आते जाते पर्यटक एक या दो दिन के लिए होटल पहुँच रहा है। जिससे कोरोना महामारी का असर इस बसर भी पर्यटक कारोबार पर पड़ता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए जल्द नई गाइडलाइन जारी करे, जिससे पर्यटक पहाड़ो में आसानी से पहुँच सके।