नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के सभी नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को पूरी कर ली गयी है।
जिसकी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होनी थी जिसमें सभी 13 नामांकन पत्र वैध थे। एसोसिएशन मे अध्यक्ष पद पद टकराव होना तय है अध्यक्ष पद पर संगठन कोतलिया, ओमकार गोस्वामी, व नीरज साह के बीच कड़ा मुकाबला तय माना जा रहा है।

वही सचिव पद पर भानु प्रताप मोनी व दीपक रूदी कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर तरुण चंद्रा और स्वाति बोरा कोषाध्यक्ष पद पर खुर्शीद हुसैन और मनीष कांडपाल का कड़ा मुकाबला होना तय है।
बताया कि कुल मिलाकर 7 विभिन्न पदों के पदों पर प्रत्याशियो का चुनाव होना है वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय सुयाल संयुक्त सचिव के दो पदों पर उमेश कांडपाल व किरण आर्य सहित लेखा परीक्षा पद पर मेघा उप्रेती (सुयाल) निर्विरोध निर्वाचन तय है।
इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी बीके सांगुड़ी, प्रमोद बहुगुणा, शंकर चौहान मुकेश चंद्र, कार्यालय सहायक गौतम कुमार मौजूद थे।