नैनीताल। नैनीताल जिले के बेतालघाट विकास खण्ड के सुदूरवर्ती गांव सिल्टोना में यशपाल आर्य ने निर्देशन पर बहुउदेश्यीय शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटनम्भ विधायक संजीव आर्य व राज्य मंत्री पीसी गोरखा द्वारा किया गया। शिविर में विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, श्रम विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को अपने-अपने विभागों से संबंधित रोजगार परक योजनाओं के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा जरूरतमन्द दिव्यांगों को व्हील चेयर, छड़िया (स्टिक), श्रवण यंत्र आदि जीवन सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गये।

इस दौरान विधायक संजीव आर्या ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि जनता को उनके क्षेत्र में ही सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके और जनता को योजनाओं का लाभ उठाने में आसानी हो। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बीपीएल परिवारो, दिव्यांगो, विधवाओं, परित्यक्ताओ आदि के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और ग्रामीणों की मांगो पर जल संस्थान या जल निगम के अधिकारियों को नौड़ा ब्यासी व रातीघाट, बुदलाकोट पेयजल योजना के विस्तारीकरण और जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु तारबाड निर्माण के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को शीघ्र प्राक्कलन बनाने को कहा गया।