नैनीताल। मुख्यालय के ज्योलिकोट क्षेत्र में देर रात अनियंत्रित होकर कैंटर खाई में गिरा जा रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर तल्लीताल एसओ विजय मेहता टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को सुशील तिवारी हलद्वानी को भेजा।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात जिरोलिकोट क्षेत्र में एक कैंटर गिर गया। जिसकी सूचना पुलिस को देर 112 पर दी गई। सूचना पर एसओ विजय मेहता टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पहुँचे और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर काफी मशक्कतों के बाद घायलों को सड़क पर लाया गया। जिसके बाद तीन घायलों को निजी वाहनों के द्वारा हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि कैंटर संख्या यूके- 01 सीए, 0334 में चालक बलिराम (28), दीपक रावत (21) व बीरू (23) निवासीगण बागेश्वर राय थे। हादसे में उन्हें काफी चोट आई है। उन्हें 108 व प्राथमिक वाहनों के माध्यम से उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है।