नैनीताल। प्राधिकरण की नजरों के सामने और बीच बाजार में भी अब अवैध निर्माण होने लगा है, और अब प्राधिकरण की नींद एक बार फिर टूट चुकी है। प्राधिकरण की टीम ने अंडा मार्केट क्षेत्र में अभियान चलाकर निर्माण कार्य सील कर दिया। इस दौरान टीम के साथ निर्माणकरियो की तीखी नोकझोंक भी हो गई।

जानकारी के मुताबिक शहर के अंडा मार्केट क्षेत्र में पंसारी लाल स्टूडियो नाम से करीब 100 साल पुराना एक पालिका भवन है जिसमें करीब 14 परिवार निवास करते हैं निवास करने वाले लोगों के द्वारा बीते सप्ताह से भवन के एक और बिना अनुमति के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। प्राधिकरण को जब यह बात पता चली तो वह निर्माण कार्य रुकवाने के लिए वहां पहुंच गए प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय की अगुवाई में प्राधिकरण और पालिका की टीम मौके पर पहुंची जहां उन्होंने निर्माण कार्य को रुकवाया और भवन को सील कर दिया गया साथ में पंकज उपाध्याय ने बताया कि भवन पालिका की संपत्ति में आता है तो उस पर कार्रवाई को लेकर अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं वो अशोक वर्मा ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।