नैनीताल। नैनीताल में कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है, जिसको देखते हुए अस्पताल में भी लगातर कोरोना टेस्ट करवाने वालों की भी लम्बी कतार लगी रही। बीडी पांडे अस्पताल टेस्ट करवाने आए लोगों में गुरुवार को 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि गुरुवार को 7 रैपिड एंटीजन टेस्ट व 15 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से एक को सुखताल केंद्र और दो लोगो को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।