नैनीताल। कोरोना की दूसरी लहर काफी रफ्तार से बड़ती जारी है इसी कारण देश के कई स्थानो में लॉकडाउन हो चुका है।
इसका सारा असर कारोबारियों पर नजर आ रहा है होटल कारोबारियों की मानें तो इस बार करीब 5% की बुकिंग आई थी जिसमें से अधिक कैंसिल हो चुकी है
देखा जाए तो इसका असर छोटे कारोबारियों पर भी आ रहा है। माने तो पिछले साल भी सीजन के टाइम पर लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो गई थी वह इस बार भी देखने को नजर आ रहा है छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों का कहना है कि सीजन को देखते हुए वह बाहर से सामान मंगाते हैं लेकिन इस बार भी ऐसा लगता है कि उनका सारा कारोबार चौपट रह जाएगा।

नैनीताल के ही कई कारोबारियों का कहना है कि पर्यटन अब काफी कम घूमने के लिए आ रहा है काम फिर से हल्का होने लगा है उनका कहना है कि अगर फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो जाती है तो वह लोग फिर से बेरोजगार हो जाएंगे।
नैनीताल में बाहर से आए सभी पर्यटकों की कोरोना जांच की जा रही है उसके बाद ही उन्हें होटलों में प्रवेश दिया जा रहा है साथ में पुलिस भी लगातार काफी कार्य कर रही है बिना मास्क लगाए घूम रहे सभी लोगों का चालान काट कर उन्हें समझा बुझा रही है।