नैनीताल। बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश के कई राज्यो में रात में कर्फ्यू लग चुका है। देश के अन्य राज्यो में लगे कर्फ्यू का असर अब नैनीताल में भी पड़ गया है। बीते सप्ताह वीकेंड तक नगरी पर्यटकों से गुलजार था मॉल रोड पर सुबह से लेकर शाम तक पर्यटकों की चहलकदमी करते नजर आ रहे थे वहीं नैनीताल के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की काफी भीड़ थी, लेकिन शुक्रवार को नगर में सन्नाटा छा गया।

ज्ञात को की बीते कोरोना व लॉक डाउन के चलते सभी होटल बंद हो रहे थे इस साल अब जैसे ही व्यापारियों ने सीजन की तैयारियां पूरी कर ली थी और समय से पहले बढ़ते मौसम को देखते हुए व्यपियों के चेहरे खिल उठे थे लेकिन अब फिर से कोरोना ने राज्यों सहित जिलों को भी अपनी चपेट में लिया गया है जिससे कई राज्यों में कर्फ्यू लगने के कारण नैनीताल में भी पर्यटकों की संख्या की कमी हो गई जिससे व्यपियों के चेहरे फिर से मुरझा गए हैं।