भवाली। कोरोना महामारी का असर फिर दिखने लगा है। नगर के टैक्सी चालकों व मालिकों पर कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से आर्थिक संकट गहरा गया है। अप्रैल पीक सीजन होने के बावजूद सड़को में एक भी पर्यटक नहीं है। आपको बता दे टैक्सी स्टैंड से हर रोज लगभग 120 गाड़िया नैनीताल, भीमताल, नाथुवाखान, मुक्तेश्वर, रामगढ़, घोड़ाखाल यात्रियों, पर्यटकों को लेकर जाती है। लेकिन इन दिनों पर्यटक नहीं होने से गाड़िया रमा भरोशे खड़ी है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नीरज अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के दूसरे प्रकोप से सड़क में एक भी यात्री नही है। जिससे 100 से ज्यादा गाड़ियों के मालिक व चालको आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। आलम यह है कि रोज मेहनत कर घर चलाने वाले चालक भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द नई गाइडलाइन बनाकर पर्यटकों को बढ़ावा दे, जिससे पर्यटन कारोबार बढेगा। साथ ही टैक्सी चालकों को आर्थिक आय हो सकेगी।