मुक्तेश्वर।”पर्यटन कारोबार दो वर्षो से गर्त की ओर जा रहा है । जिसको लेकर अध्यक्ष होटल ऐसोसियेशन प्रदीप दर्मवाल का कहना है कि सरकार पर्यटन कारोबार को उभारने के लिये विशेष आर्थिक पैकैज बनाए तभी पर्यटन उद्योग बच सकता है। कोरोना के कारण कारोबार पर ग्रहण लग गया है। पूर्णत: प्रतिकूल असर पडा़ है। इस कारोबार को पुर्नजिवित करना अभी मुश्किल लग रहा है।
जीएटी में छूट , बिजली बिल छूट , पानी बिल में छूट, बैंक कर्ज में छूट आदि वादे सरकार ने किए जिन्हे सरकार ने पूरा नही किया। जिससे होटल कारोबारियों निराशा व आक्रोश है। “