नैनीताल। जंगलो मे आग लगने की वजह से वन्यजीव आबादी क्षेत्र की ओर आने लगा गया है जिसकी वजह से शिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। पंगोट क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने सराव के मांस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
वन संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है।
सोमवार देर रात नैना वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद को सूचना दी कि पंगोट क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों द्वारा जंगली जीवों का अवैध शिकार किया गया है। सूचना के बाद ही वन विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हुई।
सूचना पर टीम ने क्षेत्र निवासी पुष्कर चंद्र के घर पर छापा मारा तो टीम को घर मे सराव का सिर, पैर व कटा हुआ मांस बरामद हुआ। हस्तक्षेप में युवक ने क्षेत्र के तीन अन्य लोगों के शिकार में शामिल होने की जानकारी दी। जब उन लोगों के घर पर वन विभाग की टीम ने तलाशी की वहां भी बिना मांस और पका हुआ मांस बरामद हुआ। ममता चंद्र ने बताया कि महरौड़ा पंगोट निवासी पुष्कर चंद्र, पंकज चंद, मल्ला बगड़ निवासी शेर राम और आनंद कुमार के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
आरोपियों के पास से मिले मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। साथ ही आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है।