नैनीताल। सरोवर नगरी में कोरोना संक्रमण मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी नगर में 33 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि बृहस्पतिवार को नगर में 33 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट में 17 व आरटीपीसीआर में 16 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को कोरोना मेडिसिन किट देकर आइसोलेट कर दिया है। संक्रमित अधिक तर लोग मल्लीताल के हैं।