नैनीताल। नैनीताल में कोरोना संक्रमण बढ़ते मामलों व मौतों के बढ़ते आकड़ो में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। जिसको मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मल्लीताल बड़ा बाजार में कोरोना टेस्ट के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया। लेकिन इस दौरान जिला प्रसाशन के इस कार्य के प्रति कुछ व्यपारी विरोध में खड़े हो गए। जिस पर एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि कुछ व्यपारियों ने इस कोरोना टेस्ट कैम्प का विरोध किया है, लेकिन प्रसाशन इसके लिए सचेत है जिसके लिए यह आपत्तियां कोई मायने नहीं रखती।
शुक्रवार को एसडीएम प्रतीक जैन के नेतृत्व में बीडी पांडे अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मल्लीताल बड़ा बाजार में कोरोना कैम्प लगाकर 53 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई।