हल्द्वानी। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सुशीला तिवारी हल्द्वानी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है जिससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है। जिस कारण एक बार फिर से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। गुरुवार की शाम को वीडियो वायरल हुई थी जिसमें संक्रमित व्यक्ति ने अस्पताल में पानी की आपूर्ति न होने की बात कही थी। इस वीडियो में एक युवती ने जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति के लिए अपील की थी और गुरूवार की शाम को उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो देवलचोर निवासी 29 वर्षीय एक युवती ने वायरल किया था। जिसकी 17 अप्रैल को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसटीएस में भर्ती कराया गया था। इस दौरान महिला ने अपने ही मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। जिसमें महिला बोल रही थी कि मैं सुशील तिवारी अस्पताल से कोविड सर्वाइवर बोल रही हूं, यहां पर कल रात से पीने का पानी नही है कहती है कि पानी जल्द से जल्द डोनेट करें। वीडयो में महिला के मुंह मे ऑक्सीजन लगा हुआ था।