नैनीताल। प्रदेश मुख्यमंत्री के नैनीताल पहुंचने पर तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नन्दन साह ने नगर में लगातार बढ़ते बिजली पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को सुबे के मुख्यमंत्री नैनीताल के डीएसए मैदान कोविड टीकाकरण केंद्र पहुचे। जहा पर उन्होंने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान नैनीताल में लगातार आ रहे पानी बिजली के बड़े हुए बिलो को लेकर प्रांतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, कहा की लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। बीते वर्षों से ही अब तक कोई भी व्यक्ति अच्छे से खड़े नहीं हो पाया इस बात से लॉकडाउन के चलते लोगों के पास खाने तक के लाले पड़े हुए हैं। वही लगातार पानी और बिजली के बढ़े हुए बिल विभाग द्वारा लोगों को थमाए जा रहे हैं। जिस कारण लोगों ने बिल माफ करने की मुख्यमंत्री से बात कही। साथ ही व्यापारियों ने ऋण लेकर जो व्यवसाय शुरू किया था अब लॉकडाउन के चलते बैंक की की किस्त भरने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि किस्त चुकाने के लिए उन्हें समय दिया जाए।