नैनीताल- नैनीताल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल के बाद नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगने वाली सब्जी मंडी पर व्यापारियों ने तल्लीताल डाँठ में एक साथ बैठक कर एक अहम फैसला लिया है। जिसमें उन्होंने तय किया है कि किसी भी ग्राहक को ढाई किलो से कम सब्जी नहीं दी जाएगी।
शनिवार को तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह की अध्यक्षता में सब्जी कारोबारियों व आढ़तियों के बीच बैठक की गई। इस दौरान सभी ने फैसला लिया कि मंडी में आने वाले किसी भी व्यक्ति को ढाई किलो से कम सब्जी नहीं दी जाएगी। इस दौरान सभी दुकानदारों ने कहा कि क्षेत्र में लग रही है मंडी के बाद भी दुकानों में हर किसी व्यक्ति के अनुसार जितनी चाहे उतनी ग्राहकों को सब्जी उपलब्ध कराई जा रही है।जिससे दुकानों से कोई सब्जी नही खरीद रहा है। जिससे दुकानदारों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। उनके पास जो भी स्टॉक रखा होता है रोजाना उसे खत्म करना पड़ता है वार्ना सब्जियां खराब हो जा रही है जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। इस दौरान दुकानदारों की परेशानी को देखते हुए बैठक में फैसला लिया गया कि आढ़त में आने वाले किसी भी व्यक्ति को ढाई किलो से कम सब्जी नहीं दी जाएगी। इससे अधिक सब्जी खरीदनी हो तो वह दुकान में जाकर सुविधा के अनुसार सब्जी खरीद सकता है।
बैठक में तय किया गया जो सुबह 9:30 बजे से किसी भी व्यक्ति को ढाई किलो से कम सब्जी नहीं दी जाएगी। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन, नासिर खान, प्रीति, ममता जोशी, अमनदीप संधू , विक्रम राठौर, हेमंत राजेंद्र, विनोद मनराल, राकेश बिष्ट समेत आदि लोग मौजूद रहे।