नैनीताल। नगर व निकटवर्ती ग्रमीण क्षेत्रो के लोगों को अब सीटी स्कैन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा उन्हें अब नगर के अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। अब मरीज़ो सीटी स्कैन के लिए हायर सेंटर रेफर नहीं किया जाएगा। इसी के साथ जिला अस्पताल बीडी पांडे में ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट स्थापित करने के लिए भूमि भी चयनित कर ली गई है। इन दोनों के लिए निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है। दोनों सुविधाओं को अस्पताल में जल्द से जल्द स्थापित करने लिए कवायद शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि नगर व समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल एकमात्र साधन है। जहां अन्य समस्याओं व दुर्घटनाओं से चोटिल लोग उपचार के लिए रोजना अस्पताल पहुँचते हैं, लेकिन अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता हैं जिससे मरीज़ो को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन अब नगर वासियों व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नगर के बीड़ी पांडे अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि करीब 35 लाख की लागत से अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। जैसे ही बजट जारी होगा अस्पताल में मशीनें स्थापित की जाएगी।