नैनीताल। नैनीताल के राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे को बीते दिन एजीटी व आशुतोष जोशी के सहयोग से 241 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान दिए गए थे।
पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि अस्पताल में अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक खोल दिया गया है। जिसमें की कोई भी कोरोना पॉजिटिव जरूरतमंद बैंक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क प्राप्त कर सकता है। इसके लिए उसको अपना आधार कार्ड जमा कराना होगा और जरूरत पूरी होने पर बैंक को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वापस करना होगा।
बता दें कि इस बैंक से एजीटी ग्रांट व आशुतोष जोशी के सहयोग से अब दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को तथा जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, अब किसी भी संक्रमित व्यक्ति को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जरूरत पड़ने पर बैंक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले सकता है।
सोमवार को चार मरीजों द्वारा बैंक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लिए गए है। डॉ केएस धामी ने बताया कोरोना महामारी पर इस मुहिम में जिला प्रशासन व जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल का भी काफी सहयोग रहा।