नैनीताल- राज्य में जहां एक तरफ सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी होने के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन व आरटीपीसीआर जांच करना अनिवार्य किया गया है वहीं इन सब आदेशों को अनदेखा कर अब भी कई लोग नैनीताल घूमने पहुँच रहें है। सोमवार को पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए नैनीताल आए पांच युवको की गाड़ी को सीज कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में कोविड कर्फ़्यू के दौरान नोएडा से नैनीताल पहुंचे युवको को जब ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज ने रोका और युवको से नैनीताल आने पर कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट व स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन दिखाने को कहा तो युवक वहां से भाग निकले। जिसके बाद ज्योलिकोट पुलिस ने तल्लीताल थाने पर युवको के भागने की सूचना दे दी। सूचना पर तल्लीताल पुलिस ने युवको को धर दबोचा और उनसे पुछताछ की जिस पर युवकों ने बताया कि वह नैनीताल घूमने आए थे लेकिन उनमें से किसी के भी पास न तो कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट थी न ही स्मार्ट सिटी पोर्टल का रजिस्ट्रेशन। जिसके बाद पुलिस ने युवको से गाड़ी के जरूरी कागज दिखने को भी कहा लेकिन युवकों के पास गाड़ी के कागज भी नही मीले जिस पर पुलिस ने युवको के खिलाफ कारवाई करते हुए युवको की गाड़ी को सीज कर दिया।
तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि कोविड कर्फ़्यू के दौरान नोएडा से नैनीताल घूमने आए पांच युवक पीयूष कुमार, रामफूल, वैभव सक्सेना, सुहेल के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत व गाड़ी के कागज पूरे न होने पर चालानी कारवाई करते हुए युवको की कार यूपी 14 सीएन 8005 को सीज कर दिया है।