देहरादून (जि.सू.का)। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु उपचार एवं व्यवस्थाओं के साथ ही शिशु कल्याण, मातृ कल्याण के लिए भविष्य हेतु दीर्घकालीन योजना को दृष्टिगत रखते हुए सभी चिकित्सा अधीक्षक एवं एमओआईसी उपकरण हेतु विवरण तत्काल प्रस्तुत करें ताकि समय से सामग्री क्रय की जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षकों को चकराता, त्यूणी, कालसी एवं एसपीएस चिकित्सालयों में सुविधाएं बढ़ाए जाने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त चिकित्सा अधीक्षकों एवं एमओआईसी को निर्देश दिए की पल्स आक्सीमीटर एवं अन्य आवश्यक उपकरण, दवा आदि की कमी होने पर उसे क्रय कर लिया जाए तथा इसके लिए धनराशि कम होने पर मांग प्रस्तुत की जाए। उन्होंने स्पोर्टस कालेज रायपुर में उपकरण व अन्य सामग्री रखने हेतु वेयरहाउस बनाने के के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए सैम्पल टीमों का गठन करते हुए पुलिस विभाग के समन्वय से कोविड कफ्र्यू के दौरान अनावश्यक सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, बाजारों में घूम रहे व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षकों एवं एमओआईसी को अपने-अपने क्षेत्रों में सैम्पलिंग बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को लैब्स के साथ वार्ता करते हुए सैम्पल लेने हेतु टीमें बनाई जाएं। उन्होंने डोईवाला, रायपुर, ऋषिकेश में कम सैम्पल होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सैम्पलिंग टीमे बनाकर सैम्पल बढाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोरों से बिना चिकित्सकीय परामर्श/पर्चे के दवाई खरीदनें वालो की विवरण प्राप्त ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए ड्रग इंस्पैक्टर को निर्देशित किया जाए कि वे समस्त मेडिकल स्टोर से प्रतिदिन की सूचना प्रेषित करवाने हेतु कहा जाए यदि कोई मेडिकल स्टोर प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलबध नही करा रहे हैं तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि चकराता, त्यूणी में मैन्दरथ, चात्रा, कालसी में घ्वेरा, पुरोड़ी, गोषान, थत्युड़ा सीएससी कालसी, सीएससी विकासनगर, सहसपुर में भाऊवाला, डोईवाला में रेशममाजरी, मूलधार में एन्टीजन सैम्पल प्राप्त किए गए, जिनमें चकराता में 364. से 24 पाॅजिटिव, त्यूणी में 270 में 14 पाॅजिटिव, कालसी में 347 में से 02 पाॅजिटिव, विकासनगर में 102 में 04 पाजिटिव, सहसपुर में 233 में से 06 पाजिटिव, डोईवाला में 82 में से 02 पाॅजिटिव व्यक्ति चिहिन्त हुए।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि तहसील कालसी क्षेत्रान्तर्गत स्थित साहिया बाजार, तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कूणा, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत गा्रम माधोवाला मारखमग्रान्ट प्रथम, नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत आई.आई.आर.एस कालीदास रोड, सी ब्लाॅक मन्दाकनी विहार गली नम्बर-1,2,3, टैगौर कालोनी, 59-ब्लाॅक द्वितीय आर्यनगर, 190 माॅडल काॅलोनी आराघर, तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम ओर्ली, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित जबरू हाउस बाईपास मार्ग एवं एबरगिडीह ब्लाॅक वुड स्टाॅक में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में राशन की दुकानें, किराने के समान की दुकानों एवं जनरल स्टोर 21 मई को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक खुली रहेंगी।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 566 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 103615 हो गयी है, जिनमें कुल 80064 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 20217 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 5072 सैम्पल भेजे गए। जनपद में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा 61944 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 53 व्यक्तियों संक्रमण के लक्षण पाए गए, चिकित्सा विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। जनपद में अस्पतालों को 1910 एवं आम नागरिकों 165 आक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 219 एवं एसडीआरएफ द्वारा 113 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 195 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 13 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें 02 काॅल वृद्धजन, अन्य की 11 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 5 काॅल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 198 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। विकासखण्ड चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर एवं डोईवाला में 1-1 लाख आईवरमैक्टिन दवा वितरित की गई है।
चकराता के ग्राम जोगियों, ग्राम कवांसी के बिजनाड़ छानी में भारी वर्षा के कारण मकान क्षतिग्रस्त व एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु
देहरादून (जि.सू.का)। आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार आज तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत प्रातः लगभग 9ः55 बजे ग्राम पंचायत जोगियों, ग्राम कवांसी के बिजनाड़ छानी में भारी वर्षा के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई। मृतकों में मुन्ना पुत्र श्री गुन्ता 32 वर्ष, कु0 काजल पुत्री श्री शीशपाल उम्र 13 वर्ष, कु0 साक्षी पुत्री मुन्ना उम्र 13 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायलों में श्रीमती बानो पत्नी मुन्ना उम्र 32 वर्ष, मा0 मुकुल पुत्र श्री मुन्ना उम्र 15 वर्ष, श्रीमती उषा पत्नी विक्रम उम्र 30 वर्ष, श्रीमती बालो देवी पत्नी श्री शीशपाल उम्र 31 वर्ष शामिल है। इस घटना में 15 बकरियां, 05 बैल, 05 गाय, 01 घोड़ा- खच्चर आदि मवेशी मारे जाने की सूचना है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रू0 अनुग्रह सहायता राशि तथा सामान एवं अन्य क्षतिपूर्ति के रूप में अहेतुक सहायता 5900 रू0 की धनराशि प्रत्येक मृतक के परिजन को उपलब्ध करा दी गई है।