नैनीताल। उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार को नर्सो ने काला फीता बाधकर अपना विरोध जाहिर किया है। नर्सों ने शासन व महानिदेशालय पर उनकी मांगों की सुध न लेने पर नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल व रैम्जे अस्पताल की नर्सो ने अपना विरोध काला पिता बाधकर जताया है।
नर्स अमृता रानी का कहना है कि उनकी मांग है प्रत्येक माह जोखिम भत्ता, केंद्र की भांति नर्सेज का पदनाम बदलने, प्रत्येक वर्ष नर्सिग भत्ता हर माह 7200 रुपये देने, वर्दी भत्ता के 1800 रुपये व स्टाफ नर्स को पहले की भांति पूरा वेतन पर पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग की स्थायी नियुक्ति करने नर्सों की पदौन्नति करने के साथ ही नर्सों की नियुक्ति आउटसोर्स करने की है।
नर्सों ने कहा कि उनकी मांगें पूरी न करने पर उन्होंने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया है और उनका यह विरोध 30 सितम्बर तक ऐसे ही जारी रहेगा। कहा की यदि इस दौरान उनकी मांगों को पूरा किया गया तो वह कार्य बहिष्कार खत्म कर देंगी।