मां नयना देवी व्यापार मंडल मल्लीताल व तल्लीताल व्यापार मंडल नैनीताल के निवेदन पर उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर एसडीएम प्रतीक जैन ने मुख्यालय के तल्लीताल की 10 एवं मल्लीताल की 8 स्टेशनरी की दुकानों को कोविड कर्फ्यू के दौरान स्टेशनरी की होम डिलीवरी की इजाजत दी है। माँ व्यापार मंडल के के अध्यक्ष पुनीत टण्डन व तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने एसडीएम प्रतिक जैन का आभार जताते हुए कहा कि कोविड कर्फ्यू के बीच भी समस्त शिक्षण संस्थाएं ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करा रही हैं। लेकिन कोपियां, पैन, पैंसिल व अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं थी। एसडीएम प्रतिक जैन ने इस समस्या को संज्ञान में लिया और ऑनलाइन ऑर्डर एवं होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। उल्लेखनीय है कि गत 21 मई को कोविड कर्फ्यू के दौरान राशन की दुकानों को मिली छूट के दौरान डीएम धीराज गर्ब्याल ने इस समस्या को देखते हुए जनपद में स्टेशनरी की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी थी। लेकिन इस बार 28 तारीख को राशन की दुकानों को खुलने के आदेश के साथ स्टेशनरी की दुकानों को खोलने का फैसला अभी नही हुआ है।