नैनीताल। उत्तराखंड में अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन बनेंगे। सांसद अजय भट्ट ने बताया कि प्रदेश केवल अपनी जरूरतों के अनुसार ही ब्लैक फंगस के इंजेक्शन बनाएगा।
बता दें कि ब्लैक फंगस को प्रदेश मे महामारी घोषित कर दिया गया है। कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के मामलों में भी लगातार बढ़ोत्तरी होते जा रहीं है। जिस कारण देश मे इंजेक्शन बनाने वाली कम्पनियों का स्टॉक खत्म हो चुका है। जिसके लिए सरकार द्वारा कई कम्पनियों को इंजेक्शन बनाने की अनुमति दे दी गई है।
सासंद अजय भट्ट ने बताया कि प्रदेश के उधमसिंहनगर ज़िलें की एक कंपनी में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन बनाना शुरू हो गया है ,औऱ इस सप्ताह यह कम्पनी प्रदेश को 1000 इंजेक्शन की पहली खेप मुहैया करवा देगी। बाद में जरूरत के अनुसार 10 से 15 हजार इंजेक्शन बनाए जाएंगे।