नैनीताल: कोविड नियमों को ताक पर रख अतिरिक्त समय पर दुकादारों को दुकान खोलना पड़ा भारी

 

नैनीताल। राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन की लोग हर तरीके से धज्जियां उड़ाने पर लगे हुए हैं। कोई समाजिक दूरी का पालन नही करता तो कोई बेवजह कर्फ़्यू के दौरान सड़कों पर घुमने लगता।

ऐसा ही नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में कोविड कर्फ्यू के सख्त हिदायदों के बावजूद भी मल्लीताल बड़ा बाजार में कुछ दुकानदारों को अतिरिक्त समय में दुकान खोलना भारी पड़ गया। जिस पर पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ 10-10 हजार रुपये व एक के खिलाफ 500 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल बड़ा बाजार क्षेत्र में तीन दुकानदारों द्वारा तय समय के बाद भी दुकान खोलने का मामला सामने आया है। जिस पर शिकायत के बाद पुलिस ने तीन दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। गाइडलाइन के अनुसार तय समय पर केवल मेडिकल स्टोर सस्ता गल्ला व सब्जी की दुकान निर्धारित समय तक खोलने की छूट दी गई है। जिसके बावजूद भी कई लोग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे और दुकान खोल कर समान बेचते हुए नजर आ रहे हैं।

इस दौरान पुलिस ने शहर में गश्त के दौरान तीन दुकानदारों को कोविड नियम के बाद भी दुकान का सामान बेचते हुए देखा जिस पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। वही एक व्यक्ति मल्लीताल मोहनको चौराहे पर रोड पर सामान लगाकर बैठा हुआ दिखाई दिया जिस पर पुलिस ने कोविड नियमो का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों पर चालनी कर्रवाहि कर दी।

एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि मल्लीताल बेकरी कंपाउंड जनरल स्टोर स्वामी शाहिद अहमद व नीरज चंद्र के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हज़ार की चलानी कार्यवाही की गई है, साथ ही मोहनको चौराहे के पास दुकान लगाकर खुले में सामान बेच रहे जाहिर अहमद के खिलाफ ₹500 के चलाने कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *