नैनीताल। माँ नैना देवी व्यापार मंडल के सस्थापक व अध्यक्ष पुनीत टण्डन ने नई गाइडलाइन से नाराज व बाजार खोलने की मांग को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के समक्ष उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन के माध्यम से पुनीत टण्डन ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश में कोरोना कर्फ़्यू को 8 जून तक बढ़ा दिए जाने से नैनीताल के व्यापारी खुश नहीं है। जिसमें आम व्यापारी को राहत देने के लिए कर्फ्यू के आदेश में बदलाव किया जाए।
कहा कि लॉक डाउन के दौरान राज्य और केंद्र सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता न मिलने से बैंक और अन्य ख़र्चों के दबाव से व्यापारी मानसिक तनाव से गुजर रहे है।अब लॉकडाउन को और बढ़ाने के बाद व्यपारियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, औऱ अब बैंक से व्यापारियों को नोटिस आने लगे है।
उन्होंने आदेश को संशोधित कर बाजार को 5 बजे तक खोलने का निवेदन किया।
कहा की अगर जल्द ही इन बातों पर फैसला नहीं लिया गया तो हमें मजबूरन अपनी-अपनी दुकानों के आगे कटोरा लेकर बैठना पड़ेगा।
इस दौरान उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल, सचिव शिव शंकर, कोषाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह, सुमित खन्ना, पवन टण्डन आदि मौजूद रहे।