नैनीताल। कोविड कर्फ़्यू के दौरान भी नैनीताल में अवैध तरीके से शराब का कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं नैनीताल के मेट्रोपोल पार्किंग खंडर मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस द्वारा गश्त के दौरान दो युवकों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर की मेट्रोपोल पार्किंग के खंडर मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस द्वारा कोविड कर्फ़्यू के दौरान लोगों से नियमों का पालन कराया जा रहा था वही शांति व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी। इसी बीच मल्लीताल कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल ललित कांडपाल व जगपाल सिंह द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ देखा जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की पूछताछ के दौरान युवक घबराकर भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और मल्लीताल कोतवाली ले आए। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से 18 देशी शराब के पव्वे व 21अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए गए। जिस पर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने व कोविड के नियमों का उल्लंघन करने व व्यक्तियों की जान के साथ खिलवाड़ करने पर मल्लीताल शेरवानी निवासी दो युवकों को गिरफ्तार कर किया।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया की नगर के मल्लीताल मेट्रोपोल पार्किंग खंडर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे मल्लीताल जुबली हॉल शेरवानी निवासी बंटी कुमार व सूखाताल निवासी राजेंद्र पाल के खिलाफ धारा 60/21 आबकारी अधिनियम 269/270 /50 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005/03 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।