नैनीताल। मुख्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही नैनीताल के एकमात्र महिला जिला अस्पताल बीडी पांडे में अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है। जिसके लिए नगरवासियों ने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया हैं।
बता दें कि बुधवार को बीडी पांडे महिला अस्पताल में नगर की एक महिला को प्रसव के लिए लाया गया था। जिसके चलते डॉक्टरों ने नियम के अनुसार सबसे पहले महिला की कोरोना की जांच की। जांच में महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। जिसके बाद सभी ने एकमुश्त होकर महिला की डिलीवरी के लिए सहमति बनाई और महिला को अस्पताल के प्रसव कक्ष में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया।
बीडी पांडे महिला अस्पताल की गाइनोलोजिष्ट डॉ मंजू रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी महिला ने साहस रखते हुए नॉर्मल डिलीवरी से एक बच्चे को जन्म दिया है। इस दौरान बच्चे को कमजोरी होने के कारण मां और बच्चे को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।