नैनीताल: मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 ऑक्सीजन बेड व वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड का किया लोकार्पण – Polkhol

नैनीताल: मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 ऑक्सीजन बेड व वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड का किया लोकार्पण

हल्द्वानी। स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ करने के लिए मेडिकल कालेज परिसर में रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित जनरल विपिन चंन्द्र जोशी कोविड केयर चिकित्सालय का देहरादून से प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को वर्चुअल लोकार्पण किया। हल्द्वानी से सांसद अजय भट्ट, शहरी विकास एंव जनपद कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत, नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इन्दिरा हृदयेश मौजूद रहें।

वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि 10 हजार फीट में बने इस आधुनिकतम कोविड चिकित्सालय में कोरोना मरीजो के लिए 375 आॅक्सीजन बेड व 125 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड बनाये गये है। जिसका संचालन राजकीय सुशीला तिवारी चिकित्सालय द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि चिकित्सालय में 40 मैट्रिक टन क्षमता का आॅक्सीजन टैंक भी बनाया गया है। उन्होेने कहा कि प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखण्ड को दो कोविड चिकित्सायल दिये जिसमें एक ऋषिकेश व दूसरा हल्द्वानी में दिया जो बन के तैयार हो गये है, इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि यह फैब्रीकेटेड कोविड चिकित्सालय डीआरडीओ द्वारा 21 दिन में तैयार किया गया। इस हेतु उन्होनेे डीआरडीओ के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होने कहा कि यह चिकित्सालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

उन्होने कहा कि हम कोविड की सम्भावित तीसरी लहर के लिए पूरी तरह तैयार है तीसरी लहर को देखते हुए इस चिकित्सायल में बच्चों के लिए आईसीयू बेड बनाये गये है साथ ही बच्चों के साथ उनके अभिभावको के लिए भी रहने की सुविधा बनाई गयी है। उन्होने कहा कि इस चिकित्सालय निर्माण से कुमाऊॅ के साथ ही प्रदेश से लगे अन्य प्रदेशों के जनपदों के मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा इस चिकित्सालय में ब्लैक फंगस मरीजों के ईलाज की भी व्यवस्था रहेगी।

सांसद अजय भट्ट, शहरी विकास व जनपद प्रभारी कोविड मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि 600 बेड के सुशीला तिवारी चिकित्सालय के साथ ही अब 500 बेड कोविड चिकित्सालय बनाया गया है जिससे कुमाऊॅ के नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ, उधमसिंह नगर के साथ ही अन्य क्षेत्र के मरीजो को लाभ मिलेगा। कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत यह कोविड केयर सेन्टर बहुत मददगार साबित होगा। उन्होने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार जनस्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील है। उन्होने जनरल विपिन चंन्द्र जोशी कोविड केयर चिकित्सालय निर्माण हेतु डीआरडीओ, स्वास्थ्य एंव जिला प्रशासन को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *