नैनीताल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन एनएचएम कर्मी पिछले दो दिन तक होम आइसोलेट थे और उनका कहना था अगर माँगे पूरी नही हुई तो सभी कर्मचारी आगामी छः जून तक होम आइसोलेट पर रहेंगे। गुरुवार को भी सभी एनएचएम कर्मचारी होम आइसोलेशन पर है।
गुरुवार को एनएचएम संविदा कर्मियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी के निर्देशन पर संगठन के सदस्यों ने संयुक्त रुप से पंत पार्क मल्लीताल में पूर्व विधायक सरिता आर्या के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। जिसमें सरकार से तत्काल सभी मांगों के निस्तारण के लिए निवेदन करते हुए बताया कि संगठन मांग करता है कि एचएनएम के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों एक्स कैडर नियमित कर्मियों की भाती वेतन एवं 60 वर्ष तक विभाग में बनाए रखने हेतु नियमावली बनाकर लागू किया जाए।
कहा कि कोविड-19 के चलते एनएचएम संविदा कर्मियों का सामूहिक बीमा नियमित कर्मियों की भांति गोल्डन कार्ड की सुविधा तत्काल दी जाए। महामारी के दौरान दिन-रात कोविड-19 अस्पतालों को भी टीकाकरण केंद्रों में कर्मचारी संक्रमित लोगों के बीच में कार्य कर रहे हैं, लेकिन एनएचएम कर्मियों को वर्तमान में कोई स्वास्थ्य सुविधा एवं बचाव सामग्री नहीं प्रदान की गई है,और वर्ष 2018 में मिशन निदेशक एनएचएम भारत सरकार द्वारा आदेश पर लॉयलिटी इक्स्पीरीअन्स बोनस एनएचएम कर्मियों को तत्काल दिया जाए।
कहा कि वर्ष 2018 में मिशन प्रबंधक द्वारा एनएचएम कर्मी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आउट कर मानव संसाधन नीति तैयार करने तथा समय बाद लागू करने हेतु लिखित सहमति व्यक्त की गई थी लेकिन वर्तमान तक उक्त पॉलिसी को कर्मियों हेतु लागू नहीं किया गया।
एनएचएम के अंतर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्ति आदेश को निरस्त किया जाए। वर्तमान में एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त कर्मियों के वेतन में लगभग 52% की कटौती की जा रही जिसके चलते कर्मियों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है और अपने परिवार का भरण पोषण करना भी असंभव हो गया है।
कहां आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त कर्मियों को एनएचएम में समिति के नियम अनुसार समायोजित किया जाए जिससे भविष्य में कर्मियों की सेवा पर कोई संकट पैदा ना हो। सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया और तत्काल सभी मांगों को पूरी करने के लिए भी निवेदन किया गया है।
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में दीवान बिष्ट, मदन मेहरा, दीपिका तिवारी, जितेश कुमार, अरुण जोशी, दीपक कांडपाल, देवेंद्र बिष्ट, सपना कांडपाल, मौजूद थे।