नैनीताल। कांग्रेस केंद्र सरकार की वैक्सीन की नीति के खिलाफ हो चुकी हैं। कांग्रेसियों की मांग करी है कि सरकार रोजाना एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाए व यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन करें। कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अपने मुनाफे के लिए वैक्सीन के अलग अलग रेट तय किए हैं।
शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एडीएम केएस टोलिया के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि सरकार द्वारा वैक्सीन के अलग अलग मूल्य तय किए है जिससे लोगों को परेशानी हो रहीं है। कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशिल्ड की एक डोज केंद्र सरकार के लिए 150 रुपये, राज्य सरकार के लिए 300 रुपए व निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये तय की गई है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत बायोटेक की भी वैक्सीन के अलग अलग मूल्य निर्धारित किए गए है। देश मे लगातार संक्रमण बढ़ रहा है और मोदी सरकार ने 6 करोड़ से अधिक वैक्सीन निर्यात कर चुकी है। जबकि सरकार को वैक्सीन खरीद कर राज्यों व निजी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध करवाए और टिकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर से पहले सभी वयस्कों का वैक्सीनेशन किया जाए।
इस दौरान वरिष्ठ कांगेसी नेता हेम आर्य, पीसीसी सदस्य खष्टी बिष्ट, मनमोहन कनवाल, हिमांशु पांडे, हिमांशु शाह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।