नैनीताल। बीते दिन नैनीताल के जॉय विला कंपाउंड में लगातार हो रही बारिश के बाद हेमा त्रिपाठी के घर पर गिरे बोल्डर से उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद से लागतार हो रही बारिश से स्थानीय लोगों में एक डर बना हुआ है। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से पत्थर गिरने वाले स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की मांग करी है।

बता दें कि बीते शनिवार को लांग व्यू पब्लिक स्कूल की पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर खिसक कर तल्लीताल जॉय विला कंपाउंड क्षेत्र में रहने वाली हैं हेमा त्रिपाठी के घर पर उनके छत और दरवाजे को तोड़कर अंदर जा गिरा। इस घटना में घर के अंदर मौजूद लोगों की जान बाल-बाल बची। त्रिपाठी परिवार का कहना है कि यदि बोल्डर थोड़ा और आगे की तरफ आता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस तरीके की घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी है लेकिन प्रशासन की ओर से उनके लिए कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। बताया कि मंगलवार को क्षेत्र में कुछ लोगों ने निरीक्षण भी किया इस दौरान उन्होंने कहना है कि बोल्डर बड़ी पहाड़ी के नहीं है। बोल्डर निजी स्कूल के मैदान के ठीक नीचे स्थित रोड के नीचे पहाड़ी से खिसक कर आए हैं। उन्होंने बोल्डर गिरने की आशंका जताते हुए कहा कि इसका एक कारण सीवर की लीकेज भी हो सकता है। अब भी क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसके लिए क्षेत्र के लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग करी है।