नैनीताल। नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस व पालिका अधिकारियों द्वारा नाव चालकों को नियमों के पालन करने के साथ ही नाव को चलाने के आदेश दिए गए थे। वही बुधवार को नगर के मल्लीताल बोट हाउस पर नाव चालक बिना लाइफ जैकेट और बिना मास्क के नाव की सैर पर चले गए। जिस पर नगर पालिका अधिकारियों ने नाव चालक समिति के पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है।

बता दे की नगर में लगातार पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही से छोटे व्यवसाय वाले लोगों का रोजगार अब पटरी पर आने लगा है। जिला प्रशासन ने नाव संचालन घोड़ा संचालन को नियमों के साथ कारोबार करने के निर्देश दिए थे लेकिन बुधवार को कई नाव चालक इन नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए। जिस पर पालिका की टीम ने बोट स्टैंड में बिना लाइफ जैकेट और बिना मास्क के पयर्टकों को सैर करा रहे नाव चालकों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि सभी नाव चालक पर्यटको से भी नियमों का पालन करवाएं वरना सभी पर कार्यवाही की जाएगी।
नगर पालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि नाव चालकों को चेतावनी दी गई है कि आगे से कोई भी बिना लाइफ जैकेट व मास्क के पर्यटकों को आवाजाही कराते हुए नजर आया तो उस पर उस कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।