नैनीताल। बीते दिन नगरपालिका द्वारा नैनीताल के बलियानाला हरिनगर क्षेत्र में रह रहे 55 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। जिस पर स्थानीय लोगों ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद बुधवार को बलियानाला हरीनगर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मुख्तार खान के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस संबंध में अवगत कराया गया।

कहां की शासन को बरसात के समय ही स्थानीय लोगों को दूसरी जगह पर विस्थापित किए जाने का ख्याल आता है। बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है ऐसे में अपने परिवार का भरण पोषण करना ही सबके लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में अपने घर को खाली कर किराए के मकान में रहना किसी के लिए संभव नहीं।
स्थानीय लोगों ने जल्द ही बलियानाले के कार्य शुरू करने का उपजिलाधिकारी से आग्रह किया। उनका कहना है जिन लोगों को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं वे लोग बलियानाला क्षेत्र की रेंज से बाहर है जिसके चलते सभी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर जल्द ही बलियानाला क्षेत्र में कार्य शुरू करने का आग्रह किया।