नैनीताल/भवाली। विश्व विख्यात कैंची धाम मंदिर के कपाट दो हफ़्ते पूर्व कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए बंद कर दिए गए थे। जो कपाट अब भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं।
जिसके बाद कपाट खुलते ही हजारों भक्तों ने मन्दिर पहुंच कर बाबा औऱ आशीर्वाद लिया। अब एक बार फिर से मंदिर व आस पास के क्षेत्रों में रौनक लौट आई है।

बता दें की कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए 6 जून को आम भक्तों के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। जिसके बाद भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। लेकिन मंगलवार को कैंची धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए।
वहीं कैंची मंदिर समिति के प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि भक्तों को कोविड गाइडलाइन का पालन करवाते हुए ही दर्शन करवाए जा रहे हैं।