नैनीताल जिले में 10 और राज्य में 118 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

 

उत्तराखंड में हुई आज 118 नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है और 3 लोगों की मौत हो गई।
राज्य में आज 250 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ भी हुए। 2 हजार 739 एक्टिव केस रह गए हैं
उत्तराखंड में 3 लाख 23 हजार 627 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज देहरादून में 49, पौड़ी में 11, नैनीताल में 10, टिहरी और अल्मोड़ा में 7-7, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार में 6-6, चमोली और चंपावत में 5-5, उधमसिंह नगर में 4, बागेश्वर और उत्तरकाशी में 3-3, पिथौरागढ़ में हुई 2 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *